गरियाबंद के लापता युवक का अधजला शव ओडिशा के जंगल में मिला, हत्या की आशंका…

गरियाबंद :22 मई 2025

गरियाबंद जिले से लापता युवक का अधजला शव ओडिशा के नुआपड़ा जिले के सीनापाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरला जंगल में मिला है। युवक की पहचान 35 वर्षीय लगनिया सोनवानी के रूप में हुई है, जो मूल रूप से देवभोग ब्लॉक के उरमाल गांव का निवासी था और पिछले कुछ समय से अपने ससुराल ग्राम मूंगिया में रह रहा था। युवक बीते सात दिनों से लापता था। परिजनों ने बताया कि वह अचानक बिना किसी को कुछ बताए घर से निकल गया था। इसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों ने 16 मई को देवभोग थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

आज सुबह गोरला जंगल में ग्रामीणों को एक अधजला शव और पास में ही जली हुई बाइक दिखाई दी। सूचना मिलते ही सीनापाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। प्रारंभिक जांच में युवक के शरीर का ऊपरी हिस्सा बुरी तरह से जला पाया गया है, जिससे हत्या कर शव और बाइक को जलाकर सबूत मिटाने की आशंका जताई जा रही है।

यह भी पढ़े :छत्तीसगढ़ में अवैध सट्टा कारोबार बेलगाम,पाकिस्तानी सटोरियों का नेटवर्क गहराया…

पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है और विभिन्न पहलुओं पर छानबीन जारी है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक ओडिशा के इस जंगल में कैसे पहुंचा और किन परिस्थितियों में उसकी मौत हुई। मामले को लेकर परिजनों और परिचितों से भी पूछताछ की जा रही है।

हत्या या हादसा — जांच के बाद होगा खुलासा

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, फिलहाल कुछ भी स्पष्ट रूप से कहना जल्दबाजी होगी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के बाद ही सही स्थिति का पता चल सकेगा। पुलिस इस घटना को एक जघन्य अपराध मानते हुए सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है। यह घटना क्षेत्र में सनसनी का विषय बनी हुई है, और लोग पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं ताकि सच सामने आ सके और दोषियों को सजा मिल सके।

ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *