रायपुर में B.Ed परीक्षा के अभ्यर्थियों को नहीं मिली एंट्री, समय से पहले बंद हुआ परीक्षा केंद्र का गेट…

रायपुर :22 मई 2025

गुरुवार को छत्तीसगढ़ में B.Ed एवं D.El.Ed. की प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की गईं, लेकिन राजधानी रायपुर से एक गंभीर लापरवाही की खबर सामने आई है। B.Ed परीक्षा में शामिल होने आए कई अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिल पाया। अभ्यर्थियों का आरोप है कि परीक्षा केंद्र का गेट समय से पहले ही बंद कर दिया गया, जिससे वे परीक्षा में शामिल नहीं हो सके। B.Ed प्रवेश परीक्षा के लिए रायपुर स्थित मायाराम सुरजन स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। परीक्षा का समय पूर्वान्ह 10:00 बजे से 12:15 बजे तक निर्धारित था। लेकिन कई अभ्यर्थियों ने शिकायत की है कि वे समय पर केंद्र पहुंचे थे, फिर भी गेट बंद मिलने के कारण वे अंदर नहीं जा सके। उनका कहना है कि जब उन्होंने गेट खोलने की मांग की, तो उन्हें अनदेखा कर दिया गया।

एक अभ्यर्थी ने भावुक होते हुए बताया, मैं सुबह 9:45 पर केंद्र पहुंचा, लेकिन गेट बंद था। सुरक्षा कर्मियों ने हमें बताया कि एंट्री का समय निकल चुका है। इतनी मेहनत से साल भर तैयारी की थी, लेकिन अब सब बर्बाद हो गया। कई अभ्यर्थियों ने यह भी आरोप लगाया कि परीक्षा केंद्र पर न तो कोई स्पष्ट सूचना बोर्ड लगाया गया था और न ही गेट बंद करने का समय बताया गया। जिससे भ्रम की स्थिति बनी रही। इस लापरवाही के कारण कई छात्रों का शैक्षणिक वर्ष बर्बाद हो गया।

यह भी पढ़े :वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता प्रताप पोयाम का निधन, मंत्री नेताम ने जताया शोक…

फिलहाल स्कूल प्रबंधन या परीक्षा संचालन समिति की ओर से इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। अभ्यर्थियों ने उच्च शिक्षा विभाग से मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। गौरतलब है कि D.El.Ed परीक्षा इसी दिन द्वितीय पाली में अपरान्ह 2:00 बजे से आयोजित की गई है। इस परीक्षा को लेकर भी कई केंद्रों में अव्यवस्था की खबरें आ रही हैं, हालांकि विस्तृत जानकारी अभी प्रतीक्षित है।

परीक्षार्थियों की मांग:
छात्रों ने राज्य सरकार से मांग की है कि उनके साथ हुई इस नाइंसाफी की जांच कर पुनः परीक्षा आयोजित की जाए या फिर उन्हें अगली तारीख में परीक्षा देने का अवसर प्रदान किया जाए।

ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *