रायपुर: 22 मई 2025
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बुधवार को जशपुर जिले के कांसाबेल विकास खंड अंतर्गत ग्राम दोकड़ा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत हितग्राही श्री संतु चक्रेस को उनके नव-निर्मित आवास की चाबी सौंपी और विधिवत गृह प्रवेश कराया। संतु चक्रेस ने मुख्यमंत्री को बताया कि पहले उनका मकान कच्चा था, जिससे बरसात और गर्मी के मौसम में उन्हें भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। अब पक्के घर की सौगात मिलने पर उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार जताया और कहा कि वे अब चिंता मुक्त जीवन जी सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि राज्य सरकार हर जरूरतमंद को पक्का मकान देने के संकल्प के साथ कार्य कर रही है और सभी पात्र हितग्राहियों को आवास योजना का लाभ मिलेगा। इसके पश्चात मुख्यमंत्री श्री साय एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय ग्राम दोकड़ा के प्राचीन श्री जगन्नाथ मंदिर के जीर्णाेद्धार पश्चात आयोजित प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने भगवान श्री जगन्नाथ की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने 24 लाख 74 हजार रुपये की लागत से बनने वाले “महतारी सदन” का भूमि पूजन भी किया। उन्होंने कहा कि यह सदन ग्रामवासियों के सामुदायिक आयोजनों और विकास कार्यों का केंद्र बनेगा। मुख्यमंत्री ने श्री जगन्नाथ मंदिर समिति के सदस्यों को उनके योगदान के लिए धन्यवाद देते हुए उनकी सेवाओं की सराहना की। उन्होंने ग्रामवासियों को मंदिर के जीर्णाेद्धार कार्य में सहयोग देने हेतु भी धन्यवाद दिया।
गौरतलब है कि ग्राम दोकड़ा में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा साल 1942 से लगातार निकाली जा रही है। इस परंपरा की शुरुआत गांव के पंडित स्व. सुदर्शन सतपथी और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुशीला सतपथी ने की थी। वर्तमान मंदिर का निर्माण वर्ष 1968 में हुआ था, जो अब जर्जर अवस्था में पहुंच गया था। मुख्यमंत्री और उनकी धर्मपत्नी ने मंदिर के जीर्णाेद्धार का संकल्प लेते हुए इसे पुनर्निर्मित करवाया है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं मंदिर समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं