पंजाब , 22 मई 2025
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भाखड़ा नांगल बांध पर CISF की तैनाती को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जब पंजाब पुलिस पहले से ही सुरक्षा दे रही है, तो अतिरिक्त बल की क्या जरूरत है। मान ने बताया कि 296 CISF जवानों की तैनाती से करीब 8.59 करोड़ रुपये का सालाना खर्च होगा, जिसे पंजाब या बीबीएमबी को उठाना पड़ेगा।
उन्होंने विपक्ष की चुप्पी पर भी सवाल उठाए और आरोप लगाया कि यह पंजाब पर आर्थिक बोझ डालने और जल अधिकारों को कमजोर करने की साजिश है। मुख्यमंत्री ने दोहराया कि हरियाणा को उसका हक मिलेगा, लेकिन पंजाब के हिस्से को कोई नहीं छीन सकता।
यह भी पढ़ें :फिरोजपुर बॉर्डर पर दो पाकिस्तानी ड्रोन बरामद…
मान ने इससे पहले भी केंद्र पर बीबीएमबी के जरिए पंजाब का पानी “लूटने” का आरोप लगाया था और इसे रोकने का संकल्प लिया था।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं