नरसिंहपुर में 26 मई को होगा कृषि उद्योग समागम, उपराष्ट्रपति करेंगे शुभारंभ…

भोपाल 22 मई 2025

प्रदेश में वर्ष 2025 को उद्योग एवं रोजगार वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में 26 मई को नरसिंहपुर में कृषि उद्योग समागम 2025 का आयोजन होगा, जिसका शुभारंभ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे।

समागम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, मंत्री, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, उद्योगपति, किसान और आमजन शामिल होंगे। आयोजन का उद्देश्य कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देना, निवेश आकर्षित करना और किसानों को बाजार से जोड़ना है।

यह भी पढ़ें :बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने राज्यपाल रमेन डेका से की सौजन्य भेंट…

कार्यक्रम में द्योग इकाइयों का शिलान्यास व लोकार्पण, भूमि आवंटन पत्र व आशय पत्रों का वितरण किया जाएगा। साथ ही आधुनिक कृषि तकनीकों, खाद्य प्रसंस्करण, उद्यानिकी और पशुपालन से जुड़ी प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। सरकार किसानों की आय बढ़ाने और खेती को लाभकारी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *