भोपाल, 21 मई 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज दोपहर 12:30 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह में आयोजित एक विशेष समारोह में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा में चयनित मध्य प्रदेश के उम्मीदवारों को सम्मानित करेंगे। यह कार्यक्रम उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है।जनसंपर्क अधिकारी अशोक मनवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदेश के प्रतिभाशाली युवाओं को प्रोत्साहित करना और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करना है।
यह भी पढ़ें :रायपुर में दो बड़ी ऑनलाइन ठगी: मुनाफे और डीलरशिप के नाम पर 50 लाख की चपत…
उल्लेखनीय है कि यूपीएससी जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा में मध्य प्रदेश के अनेक विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। इस कार्यक्रम के माध्यम से राज्य सरकार उनके परिश्रम और समर्पण को सम्मानित करने जा रही है।सरकार की इस पहल को राज्य भर में शिक्षा के क्षेत्र में एक सकारात्मक संदेश के रूप में देखा जा रहा है।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं |