भारत में कोविड-19 मामलों में फिर बढ़ोतरी, केरल और आंध्र प्रदेश में नए केस…

आंध्र प्रदेश 23 मई 2025

देश में एक बार फिर कोविड-19 मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है। केरल में नए मामलों की पुष्टि के बाद अब आंध्र प्रदेश में भी पहला मामला सामने आया है। विशाखापत्तनम के मद्दीपलेम पीठापुरम कॉलोनी की 28 वर्षीय महिला में संक्रमण की पुष्टि हुई है। महिला सर्दी-जुकाम के लक्षणों के साथ अस्पताल पहुंची थी, जहां जांच में वह पॉजिटिव पाई गई।

स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है और इलाके में निगरानी शुरू कर दी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देशभर में 260 नए कोविड-19 केस दर्ज किए गए हैं। अधिकारियों ने लोगों से घबराने की बजाय सतर्क रहने और सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल जैसे मास्क पहनना, हाथ धोना और भीड़ से बचने की सलाह दी है।स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कहा कि हालांकि वर्तमान स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन किसी भी संभावित लहर से बचने के लिए सावधानी जरूरी है।

ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *