जम्मू 23 मई 2025
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के सिंहपोरा-चटरू इलाके में शुक्रवार को भी आतंकियों के खिलाफ तलाशी अभियान जारी रहा। गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक जवान शहीद और दो घायल हुए थे।सुरक्षा एजेंसियों ने घने जंगलों में छिपे 3-4 आतंकियों को पकड़ने के लिए अभियान तेज कर दिया है। इलाके में सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों की संयुक्त कार्रवाई चल रही है। शहीद जवान संदीप पांडुरंग को सेना ने श्रद्धांजलि दी।
डीजीपी नलिन प्रभात ने अभियान स्थल का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी एजेंसियों के तालमेल से क्षेत्र में शांति बहाल की जाएगी।हालिया आतंकी हमलों के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने कार्रवाई तेज कर दी है। सीमावर्ती इलाकों में भी सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर हैं।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं