बस्तर : 23 मई 2025
बस्तर जिले के कारीमार्का क्षेत्र में हाल ही में माओवादियों के साथ हुई भीषण मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 138वीं बटालियन के चार वीर जवान शहीद हो गए। प्रदेश के कृषिमंत्री राम विचार नेताम ने आज इन शहीद जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मंत्री नेताम ने कांस्टेबल दीपक शर्मा, कांस्टेबल विजय प्रताप, कांस्टेबल मोरटे विलास पिराजी और कांस्टेबल सोयल राणा मंडल को कोटिशः नमन करते हुए कहा, “इन शूरवीरों ने मां भारती की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है। कारीमार्का क्षेत्र में माओवादियों से लोहा लेते हुए उन्होंने जो अद्वितीय वीरता, साहस और कर्तव्यनिष्ठा दिखाई है, वह हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। राष्ट्र सदा इन वीर सपूतों का ऋणी रहेगा। यह मुठभेड़ उस समय हुई जब सुरक्षाबल क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन पर निकले थे। माओवादियों की घात लगाकर की गई फायरिंग का बहादुरी से सामना करते हुए इन जवानों ने सर्वोच्च बलिदान दिया।
यह भी पढ़े :छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई; भाजपा प्रभारी नितिन नबीन का बयान…
सरकार और प्रशासन ने शहीद जवानों के परिजनों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जाएगा और राज्य सरकार उनके सम्मान में हर आवश्यक कदम उठाएगी। कारीमार्का क्षेत्र में लगातार चल रही माओवादी गतिविधियों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने की दिशा में प्रयास तेज कर दिए गए हैं। सुरक्षाबलों का मनोबल इस घटना से और भी मजबूत हुआ है, और वे देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं
शहीदों को अंतिम विदाई देने के लिए पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है, वहीं आम नागरिकों ने भी इन बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं