दिल्ली : 24 मई 2025
राजधानी दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को नई एडवाइजरी जारी की है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को बेड, ऑक्सीजन, दवाइयां, वैक्सीन और आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
सरकार ने कोविड पॉजिटिव मरीजों के सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सभी स्वास्थ्य संस्थानों को लोक नायक अस्पताल भेजने का आदेश दिया है। यह निर्णय राजधानी में शुक्रवार को 23 नए कोविड मामले सामने आने के बाद लिया गया।
यह भी पढ़ें :कोविड-19 फिर ले रहा जोर, नोएडा में सामने आया पहला मामला; दिल्ली-NCR में सतर्कता बढ़ी…
अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं कि वे वेंटिलेटर, बाय-पैप, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, एंटीबायोटिक्स और पीएसए संयंत्र जैसी सभी जरूरी व्यवस्थाएं पूरी तरह कार्यशील रखें। साथ ही, इन संसाधनों की स्थिति की दैनिक रिपोर्ट दिल्ली स्टेट हेल्थ डेटा मैनेजमेंट पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड करनी होगी।
सरकार ने नागरिकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, मास्क पहनें और कोविड नियमों का पालन करें, ताकि संक्रमण पर नियंत्रण पाया जा सके।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं