दिल्ली में कोविड मामलों में बढ़ोतरी, सरकार ने जारी की एडवाइजरी…

नई दिल्ली: 24 मई 2025

दिल्ली में कोविड-19 के 23 नए मामले सामने आने के बाद सरकार ने अस्पतालों को सतर्क रहने और तैयारी पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने बताया कि सभी मरीज स्थिर हैं और घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह स्ट्रेन इन्फ्लूएंजा जैसा ही है।

सरकार ने अस्पतालों को बिस्तर, ऑक्सीजन, दवाएं सुनिश्चित करने और ILI व SARI मामलों की रोज़ाना रिपोर्ट IHIP पोर्टल पर देने को कहा है। ICMR दिशा-निर्देशों के अनुसार, ILI के 5% और SARI के 100% मामलों की जांच अनिवार्य की गई है। जीनोम अनुक्रमण के लिए पॉजिटिव सैंपल लोक नायक अस्पताल भेजे जाएंगे।

दिल्ली सरकार ने सभी स्वास्थ्य संस्थानों को अलर्ट पर रखा है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी कर ली गई है।

ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *