रायपुर : 24 मई 2025 (भूषण )
शनिवार की शाम रायपुर के मायाराम सुरजन हाल, रजबंधा मैदान में एक अनूठा और यादगार आयोजन देखने को मिला, जब रायपुर एडवोकेट म्यूजिकल ग्रुप के बैनर तले अधिवक्ताओं ने अपनी पहली संगीत संध्या “मैं पल दो पल का शायर हूँ” प्रस्तुत की। यह कार्यक्रम अधिवक्ताओं की कला और संगीत के प्रति रुचि का सशक्त उदाहरण बना।

कार्यक्रम की शुरुआत परंपरागत रूप से गणेश वंदना से हुई, जिससे वातावरण आध्यात्मिक और संगीतपूर्ण बना। कार्यक्रम के डायरेक्टर श्री अजय अडवानी जी रहे, जिनके मार्गदर्शन में यह आयोजन बेहद सफल रहा। संरक्षक के रूप में अधिवक्ता श्री राम नारायण व्यास जी एवं मुख्य अतिथि के रूप में अधिवक्ता श्री हितेंद्र तिवारी जी (अध्यक्ष, अधिवक्ता संघ, रायपुर) की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा और बढ़ा दी।

कार्यक्रम में जिन अधिवक्ताओं ने गायन प्रस्तुत किया, उनमें प्रमुख रूप से शामिल रहे: देवेश शर्मा (सह-संचालक एवं गायक), तापस कांति घोष, अजीत पांडेय, भगवानु नायक, विपुल नायक, पारस नायक, अजय बालानी, राजय वर्मा, श्याम अडवानी, ओ.पी. गुप्ता, कविता वाटे, रश्मि रानी, दीप्ति बैद एवं एम. लक्ष्मी।
गायकों द्वारा प्रस्तुत किए गए गीतों ने हर श्रोता को मंत्रमुग्ध कर दिया। आये हो मेरी ज़िन्दगी में,कई बार यूँ ही देखा है,एक अजनबी हसीना से,दिल है कि मानता नहीं,छूकर मेरे मन को,देखो वीर जवानों,हम दोनों मिलके,मेरे जीवन साथी,कल हो न हो,महबूब मेरे,पर्दा है पर्दा,मैं पल दो पल का शायर हूँ,आया मौसम दोस्ती का,तेरी गलियों में न रखेंगे कदम,चाँद से पर्दा कीजिए,
आदि जैसे लोकप्रिय गीतों की शानदार प्रस्तुतियों ने श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजन इस बात से सहमत दिखे कि यह आयोजन केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह एक संदेश था कि अधिवक्ता न केवल न्याय के क्षेत्र में कुशल हैं, बल्कि संगीत जैसी विधाओं में भी गहरी रुचि और प्रतिभा रखते हैं। यह संगीत संध्या अधिवक्ता समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनी, और आने वाले समय में ऐसे आयोजनों के लिए मंच तैयार किया।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं