वरिष्ठ पत्रकार चिंतामणि (चिंटू) गढ़वाल का निधन, पत्रकारिता जगत में शोक की लहर…

रायपुर : 25 मई 2025 (भूषण )

वरिष्ठ पत्रकार चिंतामणि (चिंटू) गढ़वाल का दुखद निधन 24 मई 2025 को रात्रि 8 बजे डॉ. भीमराव आंबेडकर स्मृति चिकित्सालय में हो गया। वे लंबे समय से पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय थे और अपनी निर्भीक लेखनी व सामाजिक सरोकारों के लिए पहचाने जाते थे। उनके निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। स्वर्गीय गढ़वाल की अंतिम यात्रा आज 25 मई, रविवार को दोपहर 1 बजे उनके निवास स्थान श्रीनगर से प्रारंभ होकर खमतराई मुक्तिधाम पहुंचेगी, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर, महासचिव डॉ. वैभव शिव पाण्डेय, उपाध्यक्ष संदीप शुक्ला, कोषाध्यक्ष रमन हलवाई, संयुक्त सचिव तृप्ति सोनी, अरविंद सोनवानी सहित सभी सदस्यों ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। प्रेस क्लब की ओर से दिवंगत पत्रकार को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और ईश्वर से प्रार्थना की गई कि वे पुण्यात्मा को शांति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति दें।

चिंटू गढ़वाल के असमय निधन से न केवल पत्रकारिता जगत को बल्कि समूचे रायपुर को अपूरणीय क्षति हुई है। वे सदैव अपनी बेबाकी, मेहनत और सामाजिक प्रतिबद्धता के लिए स्मरण किए जाएंगे।

ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *