अंबिकापुर में मातृ स्वास्थ्य के लिए बड़ी पहलअब हर माह 9 और 24 को लगेंगे विशेष स्वास्थ्य शिविर…

अंबिकापुर : 25 मई 2025

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत अब अंबिकापुर जिले में हर माह 9 और 24 तारीख को विशेष प्रसवपूर्व स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। पहले यह सेवा केवल 9 तारीख को उपलब्ध थी, अब दो बार आयोजन से धिक महिलाओं तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जाएंगी। जिले के 37 स्वास्थ्य केंद्रों पर 1122 गर्भवती महिलाओं का पंजीयन हुआ, जिनमें 213 को उच्च जोखिम वाली श्रेणी में चिन्हित किया गया है। 722 महिलाओं को जांच, परामर्श और उपचार सेवाएं प्रदान की गईं।

यह भी पढ़े :तेंदूपत्ता दर में वृद्धि से ग्रामीणों को मिली आर्थिक संबलता, सरगुजा बना अग्रणी जिला…

सभी केंद्रों पर चिकित्सा दलों की तैनाती की गई। नवापारा शहरी स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण जिला कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने किया और सेवाओं की सराहना की। इस अभियान के जरिए एनीमिया, हाई ब्लड प्रेशर, मधुमेह जैसी जटिलताओं की पहचान कर समय पर इलाज किया जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग ने सभी गर्भवती महिलाओं से अपील की है कि वे हर माह 9 और 24 तारीख को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर इन सुविधाओं का लाभ उठाएं।

ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *