मुंबई : 27 मई 2025
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म ‘धड़क 2’ की रिलीज डेट का एलान हो गया है। धर्मा प्रोडक्शंस ने सोमवार को फिल्म के पोस्टर जारी करते हुए बताया कि यह फिल्म 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म का निर्देशन शाजिया इकबाल ने किया है। ‘धड़क 2’ एक ऐसी प्रेम कहानी है जो सामाजिक बंधनों और वर्गभेद को चुनौती देती है। पोस्टर में सिद्धांत और तृप्ति को एक-दूसरे को गले लगाते हुए दिखाया गया है, जो उनकी प्रेम कहानी की गहराई को दर्शाता है।
यह फिल्म 2018 में रिलीज हुई ‘धड़क’ की अगली कड़ी है, जिसमें जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर ने अभिनय किया था। ‘धड़क’ itself मराठी फिल्म ‘सैराट’ का हिंदी रीमेक थी और जाति एवं सामाजिक भेदभाव जैसे मुद्दों को उठाती थी।
यह भी पढ़ें : रायगढ़: स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में संविदा भर्ती, कम्प्यूटर शिक्षक पद के लिए B.Ed अनिवार्यता खत्म…
‘धड़क 2’ की कहानी और प्रस्तुति नई होगी, लेकिन इसका मूल विषय प्रेम बनाम समाज के इर्द-गिर्द घूमता है।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें है