कोरबा: 28 मई 2025
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। जिले के दीपका थाना क्षेत्र स्थित एसईसीएल (SECL) की गेवरा-दीपका खदान में अवैध रूप से कोयला निकालने के प्रयास में दीवार ढह गई, जिससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब तीन युवक चोरी से कोयला निकालने के लिए खदान में घुसे थे।
पुलिस और स्थानीय प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवकों की पहचान विशाल यादव (18) और धन सिंह कंवर (24) के रूप में हुई है। घायल युवक का नाम साहिल धनवार (19) है, जो गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती है। तीनों युवक कोरबा जिले के मुंडापार बाजार के रहने वाले थे और चोरी-छिपे खदान में सब्बल से खुदाई कर कोयला निकालने की कोशिश कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों और अधिकारियों के अनुसार, खदान की दीवार अचानक ढह गई, जिसकी ऊंचाई लगभग 15 से 25 फीट बताई जा रही है। यह मलबा तीनों युवकों पर आ गिरा, जिससे विशाल और धन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में घायल साहिल किसी तरह मलबे से बाहर निकलने में सफल रहा और उसने स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी दी।
यह भी पढ़ें;राशिफल : 28 मई 2025; जाने कैसा रहेगा आपके लिए आज का दिन …
हादसे की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए और पुलिस को सूचित किया गया। दीपका थाना पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया। लगभग सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों मृतकों के शव मलबे से निकाले जा सके। वहीं, घायल युवक को पहले ही इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।
एसईसीएल के जनसंपर्क अधिकारी सनीश चंद्र ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह हादसा खदान के बाहरी क्षेत्र में हुआ, जहां कुछ कोयला बचा रह गया था। संभावना जताई जा रही है कि युवक उसी स्थान से कोयला चोरी करने की कोशिश कर रहे थे, तभी दीवार ढह गई और यह दुर्घटना घटित हुई। हादसे के बाद एसईसीएल प्रबंधन की ओर से मृतकों के परिजनों को तत्काल राहत के तौर पर 1-1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है। इसके अतिरिक्त, कंपनी ने मृतकों के परिजनों को अपनी प्राइवेट कंपनी में नौकरी देने का भी आश्वासन दिया है।
इस दुर्घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, एसईसीएल प्रबंधन और पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वह इस तरह की अवैध और जानलेवा गतिविधियों से दूर रहें। जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि कोयला चोरी न सिर्फ कानूनन अपराध है, बल्कि इससे जीवन को भी गंभीर खतरा होता है। उन्होंने लोगों से किसी भी तरह के प्रलोभन में न आने और सुरक्षित व्यवहार करने की अपील की।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें है