नई दिल्ली, 21 मई 2025
देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आज पूरे देश में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक आत्मघाती हमले में उनकी हत्या हो गई थी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कांग्रेस नेता सचिन पायलट सहित कई नेताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।” वहीं खड़गे ने राजीव गांधी को “भारत का महान सपूत” बताते हुए उनके दूरदर्शी फैसलों को याद किया, जिनमें मतदान की आयु 18 वर्ष करना, पंचायती राज को सशक्त बनाना, आईटी और दूरसंचार क्रांति की नींव रखना तथा नई शिक्षा नीति लागू करना शामिल हैं।ममता बनर्जी ने उन्हें “भारत के लिए शहीद हुआ एक दूरदर्शी नेता” बताया। सचिन पायलट ने कहा कि राजीव गांधी का योगदान देश को आधुनिक सोच और नई दिशा देने वाला रहा है।
राजीव गांधी के योगदान को याद करते हुए कांग्रेस और अन्य संगठनों ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। देशभर में श्रद्धांजलि सभाएं और स्मृति कार्यक्रम आयोजित किए गए। राजीव गांधी को आधुनिक भारत की नींव रखने वाले नेता के रूप में हमेशा याद किया जाएगा।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं |