संस्कारधानी में आज पहली बार आ रहे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती…

राजनंदगांव : 25 मई 2023

राजनांदगांव: जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के ब्रह्मलीन होने के बाद उनकी दोनों पीठों के नए शंकराचार्य की घोषणा कर दी गई है । ज्योतिष पीठ के नए शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती बनाए गए हैं, जबकि द्वारका शारदा पीठ के नए शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती बनाए गए हैं। ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य के पद पर आसीन होने के बाद स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का आगमन 25 मई को पहली बार राजनांदगांव की धरा में होने जा रहा है। उनके नगर आगमन को लेकर राजनांदगांव की जनता में उत्साह का माहौल है।

जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी के नगर आगमन को लेकर समाज सेवी संस्था उदयाचल में पूर्व सांसद एवं पूर्व महापौर मधुसूदन यादव की उपस्थिति में सनातन धर्म रक्षार्थ संस्था की एक बैठक हुई, जिसमें स्वामी जी के स्वागत और धर्म सभा को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।