श्री बालाजी विद्या मंदिर के छात्र सम्मानित .

रायपुर : 16 फरवरी 2023.

आज श्री बालाजी विद्या मंदिर ,देवेंद्र नगर, रायपुर (छ.ग.) में छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया | जिसके तहत श्री बालाजी विद्या मंदिर में शिक्षारत कक्षा बारहवीं के छात्रों को उनमे विगत 12 वर्षों में अनुशासन , समर्पण , प्रतिभा भावी छात्रो के मिसाल बना इस हेतु उनके प्रतिभाओं की भरपूर सराहना की गयी और शहर के बुद्धिजीवीयों ने अपने हाथों से स्मृति चिन्ह / मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया |

कार्यक्रम उपस्थित तमाम बुद्धिजीवियों के द्वारा दीप कुंजिका प्रज्ज्वलन एवं मां सरस्वती के वंदना के साथ आरम्भ किया गया ।कार्यक्रम में डॉ.जवाहर सूरिशेट्टी (शिक्षा विद ), श्री कौशल किशोर मिश्र (संपादक ,दैनिक तरूण छत्तीसगढ़ ), श्री दामू अम्बाडारे (प्रेस क्लब अध्यक्ष ), श्री गिरीश पंकज (वरिष्ट पत्रकार ) श्री रामावतार तिवारी (संपादक छत्तीसगढ़ वाच ) श्री अनिल पवार ,यूनिट हेड (दी हितवाद प्रेस )श्री सतीश चन्द्र श्रीवास्तव ,(सम्पादक ,नई दुनिया) आमंत्रित थे |

सम्मान समारोह में संस्था के अध्यक्ष श्री जी स्वामी ने अपने स्वागत भाषण उपस्थित सभी आमंत्रित गणमान्यों का स्वागत किया और छात्रों से कहा कि “आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है जब 7 मुख्य अतिथियों द्वारा आप सभी होनहार बच्चों को सम्मानित किया जा रहा है | उनके आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन से आप अपने जीवन में निरंतर प्रगति कर लक्ष्य की प्राप्ति करें” |

पश्चात् सर्वप्रथम श्री कौशल किशोर मिश्र, संपादक तरुण छत्तीसगढ़ ने कहा कि “आप इस विद्यालय की बगिया के फूल हो इस शाला की गरिमा को बनाए रखना आप सभी का उत्तरदायित्व है” ।

डॉ जवाहर सूरीशेट्टी शिक्षाविद ने छात्रों को आशीवर्चन देते हुए कहा कि “आकाश की ऊंचाइयों को छू लेने का जज्बा हम मेंहोना चाहिए ।पूर्ण अनुशासन और लगन से हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं” ।

श्री दामू अम्बाडारे,अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब ने विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि” बच्चे देश के भविष्य हैं माता-पिता का विश्वास हासिल करने का प्रयास करना चाहिए ।अच्छी तालीम प्राप्त कर देश का नाम रोशन करें” ।

श्री राम अवतार तिवारी प्रधान संपादक छत्तीसगढ़ वाच ने कहा कि” कठिन समय कोबेहतर ढंग में परिवर्तित करना ,सही निर्णय लेने का गुण ही जीवन में आपको आगे बढ़ने में सहायक होगा “।

श्री अनिल पवार (यूनिट हेड ,हितवाद प्रेस , ने कहा कि” देश के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन कर ,आप एक अच्छे नागरिक बन कर अपने कर्तव्य का निवर्हन करें “।

श्री सतीश चंद्र श्रीवास्तव ,संपादक नईदुनिया ने छात्रों से कहा कि” जब हम अपने जीवन में सफल होते हैं तभी दुनिया हमें पूछती है अपना व्यक्तित्व ऐसा बनाओ कि अपनी अलग पहचान बने” ।

श्री .गिरीश पंकज वरिष्ठ पत्रकार ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि” उड़ने की दिशा हमारी सकारात्मक होनी चाहिए ।हमारे अंदर अच्छे संस्कार एवं नैतिकता का गुण होना चाहिए” ।

प्राचार्या डॉ फ्रेनी जे प्रकाश ने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुवे कहा कि “कठिन परिश्रम त्याग एवं अनुशासन को अपनाकर ही जीवन को सफल बनाया जा सकता है” । इस दौरान छात्रों के द्वारा गीत ,नृत्य भी प्रस्तुत किये | इस आनंदोत्सव का संस्था के उपाध्यक्ष टी. श्रीनिवास रेड्डी ,उप प्राचार्या श्रीमती मौसमी भट्टाचार्या ,शिक्षक एवं छात्र -छात्राओं ने भरपूर आनंद लिया । अंत में संस्था के सचिव श्री के एस. आचार्युलु ने धन्यवाद ज्ञापन देकर समारोह के समापन की घोषणा की ।