श्री बालाजी कल्याण मंदिर में भव्य राजगोपुरम का शिलान्यास संपन्न हुवा |

मुख्य अतिथि श्री राजेश अग्रवाल जी के करकमलों द्वारा राजगोपुरम के नक्शे का विमोचन किया गया ।

रायपुर : 03 मार्च 2023

श्री बालाजी कल्याण मंदिर, गुढ़ियारी ,रायपुर (छ.ग.) में आज दिनांक 03 मार्च 2023 को भव्य राज गोपुरम ( मुख्य प्रवेश द्वार ) का शिलान्यास संपन्न हुवा | जिसकी उचायीं लगभग 40 फीट से ऊपर की होगी | इस शुभ कार्य के प्रारभ होने के पूर्व भगवान् श्री बालाजी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु , तिरुपति एवं आन्ध्र प्रदेश से अनेक वेद पंडितों का आगमन हुवा | जिनके द्वारा पूर्व संध्या पर आन्ध्र परंपरा के अनुसार पधारे हुवे वेदाचार्यों के द्वारा वेदमंत्रों के साथ श्री बालाजी कल्याण मंदिर के प्रांगण में कल्याणम का आयोजन किया गया |

इस आयोजन में आमंत्रित मुख्य अतिथि श्री राजेश अग्रवाल जी, एवं आन्ध्र एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे | श्री राजेश अग्रवाल जी के आतिथ्य में श्री बालाजी महाराज का कल्याणं का आयोजन प्रारंभ हुवा |

कल्याणं में आमंत्रित श्री राजेश अग्रवाल जी , आर.संतोष कुमार जी , श्री डी.राणा जी, श्री सुभाष जी, श्री के.वी.राव जी, श्री बी.वी.एस.राजकुमार जी, श्री मोहन के.नायडू जी, श्री टी.श्रीनिवास रेड्डी जी , श्री डी.एम.अवस्थी जी , श्री अजय गोयेंका जी , श्री विमल गुप्ता जी , श्री योगेश राठोड जी , श्री चैतन्या जी एवं श्रीमती हरिता जी कुल 13 जोड़ियों के द्वारा श्री बालाजी महाराज का कल्याणं संपन्न कराया गया | इस दौरान संस्था के समस्त पदाधिकारियों के अलावा अनेक भक्तजन उपस्थित रहे | इस शुभ अवसर पर सभी ने भगवान श्री बालाजी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया |

आज प्रातः सूर्योदय पश्चात् तिरुपति तिरुमाला से आये विशेष आचार्य श्री जी.ए.वी.दीक्षितुलू ( विशेष पंडित ) के द्वारा श्री बालाजी कल्याण मंदिर में भावी भव्य राज गोपुरम (मुख्य द्वारा ) का शिलान्यास किया गया | पश्चात् सुबह 10.00 बजे सुदार्दर्शन चक्र हवन का आयोजन संपन्न हुवा | कार्यक्रम उपस्थित सभी भक्तजनों से इस भव्य कार्य की सराहना की |