जांजगीर-चाम्पा: 02 मई 2025 (संवाददाता )
छत्तीसगढ़ जिले के कोटाडबरी क्षेत्र में जमीन विवाद ने एक बार फिर रिश्तों को खून से रंग दिया। एक व्यक्ति ने अपने ही सगे भाई की बेरहमी से हत्या कर दी। इस दुखद घटना में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, कोटाडबरी गांव में रहने वाले दो भाई – गणेश पटेल और भीम पटेल के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। सोमवार को यह विवाद इतना बढ़ गया कि भीम पटेल ने अपने बेटे भेष पटेल के साथ मिलकर गणेश पटेल और उसके भाई भरत पटेल पर हमला कर दिया। इस हमले में गणेश पटेल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भरत पटेल गंभीर रूप से घायल हुआ है और उसका इलाज जारी है। घटना में आरोपी का बेटा भेष पटेल भी घायल हुआ है, जिसके कारण उसकी अभी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी भीम पटेल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं, घायल भेष पटेल की हालत सामान्य होते ही उसे भी गिरफ्तार किए जाने की संभावना है। छत्तीसगढ़ में हाल ही में चाकूबाजी और हत्याओं की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। यह घटना भी इसी कड़ी का हिस्सा मानी जा रही है, जहां जमीन के छोटे से विवाद ने एक पूरा परिवार तबाह कर दिया।
पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी हुई है।
ख़बरें और भी…व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509