रायपुर : 03 मई 2025 (भूषण )
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रायपुर की सीओडी शाखा में करोड़ों रुपये के घोटाले का मामला सामने आने के बाद बैंक प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। बैंक की स्टाफ उप समिति की 30 अप्रैल को हुई बैठक में 24 कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक निर्णय लिए गए। यह बैठक बैंक के प्राधिकृत अधिकारी एवं आयुक्त सहकारिता श्री कुलदीप शर्मा (आईएएस) की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें वर्ष 2016 से 2022 तक की वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की गई।
बर्खास्तगी, डिमोशन और वेतनवृद्धि पर रोक
बैंक में हुए फर्जीवाड़े में संलिप्त पाए गए 6 कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। इनमें चंद्रशेखर डग्गर, संजय शर्मा, विजय कुमार वर्मा, घनश्याम देवांगन, पंकज सराफ और सूरज कुमार साहू शामिल हैं।
इसके अलावा, अशोक पटेल, प्रकाश गवारले और शारदा शर्मा को पदावनत किया गया है, जबकि 15 कर्मचारियों की वार्षिक वेतनवृद्धि पर रोक लगाते हुए उनके विरुद्ध वेतन से वसूली की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
निजी खातों में ट्रांसफर की गई राशि
जांच में यह खुलासा हुआ है कि कर्मचारियों ने बैंक के आंतरिक खातों से अनधिकृत रूप से राशि निकालकर अपने और अन्य व्यक्तियों के खातों में स्थानांतरित की। अकेले सीओडी ब्रांच में 3.09 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया है। इसके अतिरिक्त:
- रायपुर की गंज और खोरपा शाखा में ₹1.01 करोड़,
- बलौदाबाजार की बटगन शाखा में ₹3.45 करोड़ की वित्तीय अनियमितताएं उजागर हुई हैं।
पुलिस में एफआईआर, पारदर्शिता पर जोर
इन सभी मामलों में संबंधित पुलिस थानों में एफआईआर दर्ज कराई गई है। आयुक्त सहकारिता श्री कुलदीप शर्मा ने कहा कि सहकारी बैंकों में पारदर्शिता और जवाबदेही को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा,
“सहकारी संस्थाओं में भ्रष्टाचार और अनियमितता को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।”
ख़बरें और भी…