कवर्धा, 3 मई 2025 (भूषण)
आज कवर्धा में सर्व गोंडवाना समाज द्वारा आयोजित भव्य सामूहिक विवाह समारोह में अनेक नवदम्पतियों ने सात फेरे लेकर अपने नए जीवन की शुरुआत की। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होकर सभी नवविवाहित जोड़ियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी गईं।

समारोह में समाज के अनेक गणमान्यजन, जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में एकता, समरसता और सरल विवाह जैसी परंपराओं को बढ़ावा देना रहा। सामूहिक विवाह के इस आयोजन से समाज में व्यर्थ खर्च की प्रवृत्ति पर रोक लगाते हुए सामाजिक समरसता को बल मिला है।

सभी नवदम्पतियों को उनके सुखद और सफल वैवाहिक जीवन की कामना करते हुए अतिथियों ने उन्हें आशीर्वाद दिया।
खबरें और भी…