मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने श्री विकास मरकाम को दी बधाई, कहा- परंपरागत चिकित्सा को मिलेगा नया आयाम…

रायपुर: 03 मई 2025 (भुषण)

रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, रायपुर में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परम्परा एवं औषधि पादप बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री विकास मरकाम को पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी।

मुख्यमंत्री ने श्री मरकाम को सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में परंपरागत आदिवासी चिकित्सा पद्धतियों और औषधीय पौधों के संरक्षण व संवर्धन को नया आयाम मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि आदिवासी समाज की परंपरागत ज्ञान संपदा छत्तीसगढ़ की पहचान है और राज्य सरकार इसे विश्व पटल पर पहचान दिलाने हेतु संकल्पबद्ध है।

इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

खबरें और भी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *