भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच भारत का बड़ा फैसला: अब नहीं जाएगा मेडिकल सप्लाई, नौसेना ने स्वदेशी माइन का सफल परीक्षण किया…

नई दिल्ली: 05 मई 2025 (दिल्ली डेस्क )
भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया बढ़ते तनाव के बीच भारत सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को दवाइयों और मेडिकल उपकरणों के निर्यात पर पूर्ण रोक लगा दी है। अब न तो सीधे और न ही किसी तीसरे देश के रास्ते से पाकिस्तान को मेडिकल सप्लाई भेजी जाएगी।

फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन (FIEO) के महानिदेशक और CEO डॉ. अजय सहाय ने जानकारी दी कि भारत सरकार ने फिलहाल किसी खास दवा पर रोक नहीं लगाई है, लेकिन कैंसर की दवाएं, वैक्सीन और मेडिकल उपकरण जैसे आवश्यक सामानों के निर्यात को भी रोक दिया गया है। इसके साथ ही पाकिस्तान में आयोजित होने वाले ‘फार्मर एक्सपो’ में भी भारत की भागीदारी रद्द कर दी गई है। यह फैसला भारत की ओर से पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश के रूप में देखा जा रहा है कि आतंकी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

समुद्री सुरक्षा में बढ़ी ताकत: नौसेना ने किया स्वदेशी माइन का परीक्षण:

दूसरी ओर, भारत ने समुद्री रक्षा के क्षेत्र में भी बड़ी उपलब्धि हासिल की है। भारतीय नौसेना और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने देश में ही विकसित मल्टी-इंफ्लुएंस ग्राउंड माइन (MIGM) का सफल परीक्षण किया है। इस माइन को खासतौर पर समुद्र के नीचे दुश्मन के युद्धपोतों को निशाना बनाने के लिए बनाया गया है। परीक्षण के दौरान इसमें कम मात्रा में विस्फोटक सामग्री का उपयोग किया गया ताकि सुरक्षा मानकों का पूरी तरह पालन हो सके। यह माइन पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से बनी है और भारत की समुद्री शक्ति को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सहायक होगी। इसका उपयोग भारत की समुद्री सीमाओं की निगरानी और रक्षा को और अधिक मजबूत बनाएगा।

INS सूरत की तैनाती और मिसाइल टेस्टिंग:

इससे पहले 24 अप्रैल को भारतीय नौसेना ने आधुनिक युद्धपोत INS सूरत से समुद्र में एक मिसाइल का सफल परीक्षण किया था। इस परीक्षण में एक छोटे लक्ष्य को समुद्र में नष्ट किया गया। इसी दिन गुजरात के सूरत जिले में दमन सी फेस पर INS सूरत की तैनाती भी कर दी गई।

INS सूरत एक अत्याधुनिक युद्धपोत है जिसकी लंबाई 164 मीटर और वजन 7,400 टन है। यह 30 नॉट्स (लगभग 56 किमी/घंटा) की अधिकतम गति प्राप्त कर सकता है। इसमें ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल, बाराक-8 मिसाइल सिस्टम और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित सेंसर लगे हुए हैं। इससे भारत की नौसेना को अत्याधुनिक निगरानी और हमले की क्षमता प्राप्त हुई है।

ख़बरें और भी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *