52% मुनाफे के साथ इस बैंक ने किया डिविडेंड का ऐलान…

दिल्ली : 07 मई 2025

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। जनवरी से मार्च 2025 तक की तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 52% उछलकर 4,567 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में बैंक को 3,010 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। ये नतीजे बैंक के वित्तीय सुधार और बेहतर संचालन की ओर इशारा करते हैं।

बैंक की आय में बढ़ोतरी

बैंक की कुल आय बढ़कर 36,705 करोड़ रुपये हो गई है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 32,361 करोड़ रुपये थी। बैंक की ब्याज से आय 31,989 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वर्ष के मुकाबले काफा ज्यादा है। इससे बैंक की आमदनी में स्थिरता और ग्रोथ नजर आ रही है।

Read also: भारत के ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के जवाब में पाकिस्तान का प्रतिक्रिया नाटकीय, 31 लोगों की मौत का दावा…

एनपीए और पूंजी अनुपात में सुधार

एनपीए यानी नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स के मोर्चे पर भी पीएनबी ने बेहतर प्रदर्शन किया है। बैंक का सकल एनपीए घटकर 3.95% रह गया है, जो पिछले वर्ष 5.73% था। वहीं, नेट एनपीए भी 0.73% से घटकर 0.40% पर आ गया। बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात (Capital Adequacy Ratio) भी 15.97% से बढ़कर 17.01% हो गया है।

शेयर का हाल

PNB ने 2 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर पर 2.90 रुपये डिविडेंड देने की सिफारिश की है। इसके साथ ही बैंक ने 8 हजार करोड़ रुपये तक बॉन्ड जारी कर पूंजी जुटाने की योजना भी बनाई है। हालांकि, बुधवार को शेयर बाजार में PNB का शेयर 94 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले कुछ दिनों की तुलना में थोड़ी गिरावट है। इसका 52 हफ्ते का लो 85.46 रुपये और हाई 138.60 रुपये रहा है।

ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 9993454909 पर संपर्क कर सकतें हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *