नई दिल्ली/मुंबई: 07 मई 2025
पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए मिसाइल हमलों के बाद देशभर के हवाई यातायात पर बड़ा असर पड़ा है। सुरक्षा कारणों से श्रीनगर, जम्मू, लेह, चंडीगढ़, जोधपुर, अमृतसर समेत 25 से अधिक हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है, जिससे 300 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं। एअर इंडिया, इंडिगो, स्पाइसजेट, अकासा एअर और एअर इंडिया एक्सप्रेस सहित प्रमुख घरेलू व अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों ने इन बंदी से प्रभावित रूटों पर अपनी सेवाएं अस्थायी रूप से रोक दी हैं।
Read more: इमारत ढही यूँ जैसे ताश के पत्ते : तीन की मौत, आठ घायल
एयरलाइनों के अनुसार, यह कदम सरकार की ओर से जारी हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों के चलते उठाया गया है, जो कि 10 मई की सुबह 5:29 बजे तक प्रभावी रहेंगे। इसके बाद स्थिति की पुनः समीक्षा की जाएगी।
प्रभावित हवाई अड्डो में , जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर, जम्मू, लेह पंजाब: अमृतसर, पठानकोट राजस्थान: जोधपुर, जैसलमेर, किशनगढ़ हिमाचल प्रदेश: धर्मशाला, शिमला गुजरात: जामनगर, भुज, राजकोट अन्य: चंडीगढ़, ग्वालियर आदि एवं उड़ानों में इंडिगो: 165 से अधिक उड़ानें रद्द एअर इंडिया समूह: लगभग 140 उड़ानें प्रभावित अन्य एयरलाइनों ने भी दर्जनों उड़ानें रद्द कीं|
Read more:52% मुनाफे के साथ इस बैंक ने किया डिविडेंड का ऐलान…
इंडिगो ने अपने बयान में कहा, “हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों के कारण कई हवाई अड्डों से उड़ानों को 10 मई की सुबह तक अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपडेट के लिए हमारी वेबसाइट या ऐप से संपर्क करें।”
एअर इंडिया ने भी बयान जारी कर बताया कि “चंडीगढ़, जोधपुर, श्रीनगर, अमृतसर जैसे प्रमुख शहरों के लिए सभी उड़ानें फिलहाल रोक दी गई हैं। यात्रियों को रिफंड और रीबुकिंग की सुविधाएं दी जा रही हैं।” एयरलाइनों ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे यात्रा से पूर्व अपनी उड़ान की स्थिति की पुष्टि अवश्य करें और वैकल्पिक यात्रा व्यवस्था के लिए एयरलाइन के कस्टमर केयर से संपर्क करें।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 9993454909 पर संपर्क कर सकतें हैं |