रायपुर, 9 मई 2025
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गुरुवार को “सुशासन तिहार” के तीसरे चरण के अंतर्गत अचानक मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के ग्राम माथमौर पहुंचे। मुख्यमंत्री के आगमन से गांव में उत्साह की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने फूलों से बने गुलदस्तों से मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया।
मुख्यमंत्री साय ने गांव के बीच स्थित महुआ के पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर स्थानीय जनता से सीधे संवाद किया। उन्होंने भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी के जयकारों के साथ चौपाल की शुरुआत की। गांव के सरपंच को अपने पास बैठाकर विकास कार्यों और योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। कोलियारी और कुवांरपुर समेत कई गांवों के लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे।
यह भी पढ़ें:राशिफल 2025 : जाने कैसा रहेगा आपके लिए आज का दिन…
मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और राशन दुकान से जुड़ी व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि नवविवाहित महिलाओं को भी जल्द महतारी वंदन योजना का लाभ मिलेगा। सरपंचों को पात्र परिवारों की सूची तैयार कर भेजने के निर्देश दिए गए।
चौपाल में मुख्यमंत्री ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं:
- कुवांरपुर में 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र की स्थापना
- फुलझर से चंदेला, तिलौली से दर्रीटोला, सनबोरा से पण्डो, कुवांरपुर से गाजर, और पटपर टोला से चंदेला तक नई सड़कों का निर्माण
- कुवांरपुर में नायब तहसीलदार कार्यालय भवन की स्वीकृति
- माथमौर में सामुदायिक भवन की मंजूरी
- जनकपुर में 100 बिस्तरों वाले अस्पताल का निर्माण
मुख्यमंत्री ने कुवांरपुर के शासकीय विद्यालय के छात्रों को सम्मानित भी किया, जो बोर्ड परीक्षाओं में सफल हुए थे। उन्होंने छात्रों से करियर पर चर्चा की और शिक्षा व्यवस्था की जानकारी भी ली। इस दौरान मुख्य सचिव अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह और सचिव डॉ. बसवराजु एस. भी उपस्थित थे।
पथरिया के अमोरा गांव में समाधान शिविर
मुंगेली जिले के पथरिया विकासखंड के ग्राम अमोरा में सुशासन तिहार के तहत समाधान शिविर का आयोजन हुआ। वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन की उपस्थिति में 4182 आवेदनों का समाधान किया गया। इसमें 344 शौचालयों की मंजूरी, 33 नए जॉब कार्ड, 54 राशन कार्ड, 61 पेंशन स्वीकृतियाँ, और 3 प्रधानमंत्री आवास की चाबियां लाभार्थियों को दी गईं।
इसके अलावा:
- महतारी वंदन योजना के दो हितग्राहियों को शॉल और श्रीफल
- शिक्षा विभाग द्वारा 9 बच्चों को सहायक उपकरण
- 6 किसानों को पावर स्प्रेयर
- 5 किसानों को पीएम किसान निधि से ₹1.80 लाख
- 10 किसानों को केसीसी के तहत ₹9.34 लाख का ऋण
मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि सुशासन तिहार का उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान है। मुख्यमंत्री स्वयं इन शिविरों का निरीक्षण कर रहे हैं ताकि शासन की योजनाएं धरातल पर पहुंचें।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 9993454909 पर संपर्क कर सकतें हैं |