रायपुर : 09 मई 2025
राज्य सरकार द्वारा पुराने वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) अनिवार्य किए जाने के बाद पूरे प्रदेश में यह प्रक्रिया बेहद धीमी गति से चल रही है। रायपुर जिले में परिवहन विभाग द्वारा बनाए गए चार केंद्रों पर लोग घंटों लाइन में खड़े रहने को मजबूर हैं, बावजूद इसके उनका काम समय पर नहीं हो पा रहा है। इन केंद्रों में से एक VIP चौक स्थित बेबीलॉन टावर के लोअर ग्राउंड फ्लोर पर संचालित किया जा रहा है। लोअर बेसमेंट में गर्मी के मौसम में लोगों को सांस लेने तक में दिक्कत हो रही है। लोगों ने बताया कि वे सुबह से कतार में खड़े हैं, लेकिन दोपहर तक उनका नंबर नहीं आया। हैरानी की बात यह है कि वहां पीने के पानी और वॉशरूम जैसी बुनियादी सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं हैं।
यह भी पढ़ें:पाकिस्तान की ओर से पंजाब पर रात में ड्रोन हमला: कई जिलों में ब्लैकआउट, ग्रामीण घायल…
नंबर प्लेट लगाने का कार्य प्राइवेट कंपनियों को सौंपा गया है, लेकिन स्टाफ की कमी के कारण काम में देरी हो रही है। प्रतिदिन 500 से 600 लोग नंबर प्लेट लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन कंपनी के पास पर्याप्त कर्मचारियों की कमी है, जिससे कामकाज प्रभावित हो रहा है। लोगों की शिकायत है कि वे खुद अपने वाहन में नंबर प्लेट लगवाने की पेशकश कर रहे हैं, फिर भी उन्हें प्लेट हैंडओवर नहीं की जा रही। स्थिति यह है कि पूरे राज्य में अब तक सिर्फ 20 फीसदी पुराने वाहनों में ही HSRP प्लेट लगाई जा सकी है, जबकि राज्य सरकार ने 1 अप्रैल 2019 से पहले पंजीकृत लगभग 50 लाख वाहनों में इसे अनिवार्य कर दिया है।
महिलाओं को भी हो रही परेशानी : बेबीलॉन टावर स्थित केंद्र पर बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंच रही हैं, लेकिन वहां उनके लिए भी कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। बैठने की व्यवस्था, साफ-सफाई, पानी और सुरक्षा जैसे बुनियादी इंतजाम नदारद हैं।
जनता की मांग – व्यवस्था में सुधार हो
लोगों का कहना है कि इस प्रक्रिया को सुगम और सुविधाजनक बनाया जाए। केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाए, स्टाफ की संख्या में इजाफा हो और हर केंद्र पर पीने के पानी, छाया और बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। यदि सरकार और परिवहन विभाग इस दिशा में जल्द कार्रवाई नहीं करते हैं, तो आने वाले समय में लोगों की परेशानी और भी बढ़ सकती है।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 93030-80010 पर संपर्क कर सकतें हैं |