“ऑपरेशन सुरक्षा कवच” के तहत आपदा प्रबंधन की जानकारी देंगे स्काउट्स एवं गाइड्स…

कोरबा, 10 मई 2025 (भूषण )
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला कोरबा द्वारा आपातकालीन परिस्थितियों में आपदा प्रबंधन हेतु आम नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से “ऑपरेशन सुरक्षा कवच” कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इस कार्यक्रम के तहत 13 से 25 मई तक जिलेभर में जनसमूहों को आपदा प्रबंधन की जानकारी दी जाएगी। इस अभियान को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव के निर्देशानुसार किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला मुख्य आयुक्त मोहम्मद सादिक शेख ने की। बैठक में कार्यक्रम की कार्ययोजना पर चर्चा की गई तथा उसके प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय क्विक एक्शन टीम का गठन किया गया।

इस टीम के संयोजक जिला सचिव भरत सिंह वर्मा बनाए गए हैं। टीम में जिला संयुक्त सचिव रेखारानी लाल, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गनेशी सोनकर, गाइड कैप्टन पुष्पा शांडिल्य, रेणु श्रीवास्तव, रोवर लीडर राजीव साहू, जगन्नाथ सिंह नेताम, तथा जिला युवा समिति के अध्यक्ष पप्पू चन्द्रा को शामिल किया गया है। टीम को अन्य लीडर्स, रोवर्स व रेंजर्स का सक्रिय सहयोग मिलेगा।

बैठक में जानकारी दी गई कि भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, राष्ट्रीय मुख्यालय, नई दिल्ली द्वारा संभावित युद्ध जैसी आपातकालीन परिस्थितियों के मद्देनजर एक विशेष आपातकालीन तैयारी प्रोटोकॉल जारी किया गया है। इसी परिप्रेक्ष्य में राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. यादव ने सभी स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स और लीडर्स से सेवाकार्य हेतु तत्पर रहने की अपील की है। कार्यक्रम के तहत नागरिकों को आपदा प्रबंधन, प्राथमिक उपचार, राहत वितरण, सुरक्षित स्थान की पहचान, एवं सहयोग तंत्र के निर्माण संबंधी जानकारी दी जाएगी।

इस बैठक में सहायक राज्य आयुक्त (गाइड) पुष्पा शांडिल्य, डीओसी द्वय डीगम्बर सिंह कौशिक, उत्तरा मानिकपुरी, पांचों विकासखंडों के पदाधिकारीगण, जिला युवा समिति के सदस्य, लीडर्स तथा रोवर्स व रेंजर्स उपस्थित रहे।

ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *