भयानक सड़क हादसा: खरोरा के पास माजदा और ट्रेलर की टक्कर में 13 की मौत, 10 से अधिक घायल…

रायपुर : 12 मई 2025 (संवाददाता )

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र अंतर्गत खरोरा के पास रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा खरोरा के समीप बंगोली गांव में उस वक्त हुआ जब एक माजदा वाहन और एक तेज रफ्तार ट्रेलर की आमने-सामने टक्कर हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, माजदा वाहन में करीब 50 लोग सवार थे जो बाना गांव में एक पारिवारिक कार्यक्रम (छठी) में शामिल होकर अपने गांव आरंग के चटौद लौट रहे थे। जैसे ही वाहन बंगोली गांव के पास पहुंचा, विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि माजदा वाहन के परखच्चे उड़ गए और कई लोग उसमें ही फंस गए। स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से घायलों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कई की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे की खबर मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य का निरीक्षण किया। पुलिस के अनुसार ट्रेलर पुणे से रांची की ओर जा रहा था। ट्रेलर के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है।

यह भी पढ़ें:राशिफल : 12 मई 2025; जाने कैसा रहेगा आपके लिए आज का दिन …

अब तक हादसे में जान गंवाने वाले 13 लोगों की पहचान कर ली गई है। मृतकों में 4 मासूम बच्चे और 9 महिलाएं शामिल हैं। मृतकों के नाम निम्नलिखित हैं:

  1. टिकेश्वरी साहू (45 वर्ष) – मनहोरा, धरसीवा
  2. कुमारी महिमा साहू (18 वर्ष) – गोंदवारा
  3. एकलव्य साहू (6 वर्ष) – मोहंदी, धरसीवा
  4. प्रभा साहू (34 वर्ष) – मोहंदी, धरसीवा
  5. नंदिनी साहू (53 वर्ष) – मोहंदी, धरसीवा
  6. उमंग साहू (5 माह) – आनंदगांव, बेमेतरा
  7. वर्षा साहू (28 वर्ष) – आनंदगांव, बेमेतरा
  8. गीता साहू (54 वर्ष) – मोहंदी, धरसीवा
  9. राजवती साहू (60 वर्ष) – नगपुरा मंदिर, हसौद
  10. कृति साहू (50 वर्ष) – चटौद, विधानसभा थाना
  11. कुंती साहू (55 वर्ष) – चटौद, विधानसभा थाना
  12. टिकेश्वर साहू (35 वर्ष) – चटौद, विधानसभा थाना
  13. भूमि साहू (4 वर्ष) – आनंदगांव, बेमेतरा

शोक की लहर

इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। कई गांवों में मातम पसरा हुआ है, क्योंकि एक ही गांव के कई परिवारों ने अपने प्रियजन खो दिए हैं। मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता देने की बात कही गई है। मुख्यमंत्री ने भी इस भीषण सड़क दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

पुलिस ने ट्रेलर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों की गहनता से जांच की जा रही है, जिसमें यह देखा जा रहा है कि क्या ट्रेलर की तेज रफ्तार या लापरवाही दुर्घटना का कारण बनी।

ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 93030-80010 पर संपर्क कर सकतें हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *