रायपुर, 12 मई 2025
प्रदेश में भीषण गर्मी झेल रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ के मौसम में बड़ा बदलाव होने की संभावना जताई है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) और विभिन्न द्रोणिकाओं के प्रभाव के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में तेज आंधी-तूफान और बारिश की संभावना बनी हुई है। इसके चलते राजनांदगांव और बालोद जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, तेज हवाओं और बारिश के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है। वर्तमान में राजधानी रायपुर समेत बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और जांजगीर-चांपा जैसे जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है|
यह भी पढ़ें:भयानक सड़क हादसा: खरोरा के पास माजदा और ट्रेलर की टक्कर में 13 की मौत, 10 से अधिक घायल…
मौसम विभाग ने नागरिकों को चेतावनी दी है कि आंधी-तूफान के दौरान सावधानी बरतें। खुले स्थानों पर जाने से बचें और आवश्यकतानुसार ही घर से बाहर निकलें। विशेषकर किसानों और खुले क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। हालांकि यह परिवर्तन अस्थायी हो सकता है, लेकिन इससे फिलहाल प्रदेशवासियों को गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम में यह बदलाव खेती-किसानी और दैनिक जनजीवन के लिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
मौसम विभाग लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और लोगों से अपील की गई है कि वे विभाग द्वारा जारी किए जा रहे ताजा अपडेट्स पर ध्यान दें तथा किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करें|
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 93030-80010 पर संपर्क कर सकतें हैं |