धमतरी में सराफा कारोबारी के घर लूट की कोशिश, पिता-बेटी पर हमला, शहर में मचा हड़कंप…


धमतरी, 14 मई 2025

धमतरी शहर के रायपुर रोड स्थित बरड़िया आभूषण में मंगलवार रात लूट की एक बड़ी वारदात की कोशिश हुई। रात करीब 8:40 बजे दो नकाबपोश बदमाशों ने सराफा कारोबारी भंवरलाल बरड़िया के घर में घुसकर लूटपाट करने का प्रयास किया। इस दौरान बदमाशों ने कारोबारी और उनकी बेटी पर जानलेवा हमला कर दिया।

बंद हो रही दुकान में घुसे नकाबपोश
जानकारी के अनुसार, सराफा कारोबारी भंवरलाल बरड़िया रात को अपनी दुकान बंद कर घर के अंदर जा ही रहे थे कि तभी दो नकाबपोश बदमाश पीछे से घर में घुस आए। बदमाशों ने अचानक उन पर पिस्तौल की बट से हमला कर दिया, जिससे वे लहूलुहान हो गए।

बेटी को मारी गोली, आरोपी फरार
हमले की आवाज सुनकर कारोबारी की बेटी नैना बरड़िया मौके पर पहुंची और बदमाशों को पकड़ने की कोशिश करने लगी। तभी एक नकाबपोश ने एयरगन से गोली चला दी, जो नैना के पैर में जा लगी। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।

यह भी पढ़ें;समाधान शिविर में सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सुनीं जनता की समस्याएं

इलाके में फैली सनसनी, अस्पताल में इलाज जारी
गोली चलने की खबर मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आस-पास के लोग तुरंत घायलों को धमतरी के क्रिश्चियन अस्पताल ले गए, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार दोनों की हालत अब खतरे से बाहर है।

सराफा कारोबारी और समाज में आक्रोश
घटना की जानकारी मिलते ही धमतरी के सराफा व्यापारी और जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच गए। आक्रोशित व्यापारियों ने कहा कि शहर में गोली चलने की यह घटना बेहद गंभीर और निंदनीय है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 24 घंटे के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तो वे उग्र कदम उठाएंगे।

पुलिस ने की नाकेबंदी, जांच तेज
घटना की सूचना मिलते ही एसपी सूरज सिंह परिहार, एएसपी और कोतवाली थाना की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शहर के चारों ओर नाकेबंदी कर दी है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है। एसपी परिहार ने बताया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 93030-80010 पर संपर्क कर सकतें हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *