रायपुर: 16 मई 2025 (भूषण )
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई निर्णायक कार्रवाई के बाद राजधानी रायपुर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें महाराष्ट्र मंडल की भागीदारी विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। मरीन ड्राइव से शुरू होकर भगत सिंह चौक होते हुए नगर घड़ी चौक तक निकाली गई इस यात्रा में देशभक्ति की भावना और राष्ट्रीय एकजुटता का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला।
यात्रा की अगुवाई महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष अजय मधुकर काले ने की। उनके साथ उपाध्यक्ष गीता श्याम दलाल, महिला प्रमुख विशाखा मदन तोपखानेवाले, मालती सुधीर मिश्रा, आस्था अभय काले, छाया महाजन, सुदेशना मेने सहित अनेक सभासद, विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्य और सेना के पूर्व सैनिक भी शामिल हुए। यात्रा के दौरान सभी प्रतिभागी ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारों से देशभक्ति का माहौल बनाए रखे।
राष्ट्र के प्रति समर्पण का संदेश
मंडल अध्यक्ष अजय काले ने कहा, “राष्ट्र की सुरक्षा के लिए हम सभी एक साथ हैं। तिरंगा यात्रा में समाज के सभी वर्गों की सहभागिता इस बात का प्रमाण है कि हम एकजुट हैं और किसी भी परिस्थिति में अपने देश, सरकार और सेना के साथ खड़े हैं।”
यह भी पढ़ें;रायपुर स्काई-वॉक प्रोजेक्ट फिर से शुरू: 8 साल बाद अधूरे सपने को मिलेगी मंजिल…
सेना के साहस को किया नमन
मंडल उपाध्यक्ष गीता दलाल ने कहा, “भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के नौ आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर एक बार फिर अपने साहस और पराक्रम का परिचय दिया है। हम सेना के इस अदम्य शौर्य को नमन करते हैं। आज के समय में अफवाहों से बचते हुए हमें अपनी सेना और सरकार पर विश्वास बनाए रखना चाहिए।”
महिलाओं की सशक्त भागीदारी
महिला प्रमुख विशाखा तोपखानेवाले ने कहा, “तिरंगा यात्रा में हर जाति, धर्म और समाज के लोगों ने भाग लेकर यह स्पष्ट संदेश दिया है कि हम सब एक हैं और हमारे सैनिकों के कारण ही हम सुरक्षित हैं। ऑपरेशन सिंदूर हमारे गर्व और आत्मसम्मान का प्रतीक बन गया है।”
मुख्यमंत्री की उपस्थिति बनी आकर्षण का केंद्र
इस यात्रा की विशेष बात यह रही कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी कई प्रमुख राजनीतिक हस्तियों के साथ इसमें भाग लेकर जनमानस को एकजुटता और राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया। मुख्यमंत्री की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और अधिक प्रभावशाली बनाया। तिरंगा यात्रा के माध्यम से रायपुरवासियों ने यह सिद्ध कर दिया कि देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए वे हर परिस्थिति में एकजुट रहेंगे। यह यात्रा न केवल एक आयोजन थी, बल्कि देश के प्रति समर्पण और आत्मबल का प्रतीक भी बनी।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं |