रायपुर, 16 मई 2025
राजधानी रायपुर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने घर में गांजा और प्रतिबंधित नशीली टेबलेट छिपाकर रखे हुए थे और उसकी बिक्री की फिराक में थे। पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की गई और आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक (SSP) डॉ. लाल उम्मेद सिंह के निर्देश पर चल रहे इस अभियान के तहत 15 मई को राखी थाना पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम निमोरा स्थित एक मकान में कुछ व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ रखे हुए हैं और उन्हें बेचने की तैयारी में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए घर की घेराबंदी कर छापा मारा।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों — सागर भारती और ज्ञानेश्वर जोशी (दोनों निवासी रायपुर) — को गिरफ्तार किया। तलाशी में उनके कब्जे से 2 किलो 300 ग्राम गांजा तथा 136 नग नशीली टेबलेट (निट्रजपैम एवं स्पास्मो जुमला) बरामद की गईं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग ₹30,000 बताई जा रही है।
पुलिस ने इस मामले में एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
रायपुर पुलिस का यह अभियान भविष्य में भी इसी प्रकार जारी रहेगा, ताकि शहर में नशे के प्रसार पर लगाम लगाई जा सके। SSP डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और इस तरह की गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं |