रायपुर: 18 मई 2025
भीषण गर्मी झेल रहे छत्तीसगढ़ में अब मौसम ने करवट ले ली है। प्रदेश के कई हिस्सों में शनिवार सुबह से ही गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो रही है। रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव सहित कई जिलों में मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विभाग ने सुबह 7 बजे से 10 बजे तक रायपुर, बालोद, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, कांकेर, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और राजनांदगांव के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने अलर्ट में बताया कि इन क्षेत्रों में तेज हवाएं चल सकती हैं, जिनकी रफ्तार 40 से 50 किमी प्रतिघंटा हो सकती है। इसके साथ ही गरज-चमक और बिजली गिरने की भी आशंका है। लोगों से सतर्क रहने और खुले स्थानों से बचने की अपील की गई है। इससे पहले बीते चार दिनों से प्रदेश के पांचों संभागों के लिए येलो अलर्ट जारी था। लेकिन अब स्थिति थोड़ी गंभीर होती दिख रही है, इसलिए कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट दिया गया है। खासकर बस्तर और सरगुजा संभागों के जिलों में इसका ज्यादा असर देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें;राशिफल : 18 मई 2025; जाने कैसा होगा आपके लिए आज का दिन…
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) का असर बना हुआ है, जिसके कारण पिछले कुछ दिनों से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। सामान्य से तापमान लगभग 5 डिग्री तक नीचे चला गया है। बुधवार को दुर्ग का तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो प्रदेश में सबसे अधिक था। लेकिन अब वहां भी मौसम में नरमी आई है। शनिवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से कम है।
बादल और टर्फ सिस्टम बना बारिश का कारण
मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर के अनुसार, प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक टर्फ सिस्टम सक्रिय है, जिसके चलते बादल छाए हुए हैं और बारिश की स्थिति बनी हुई है। शनिवार सुबह से रायपुर समेत आसपास के इलाकों में बादल और हल्की बारिश का दौर जारी है।
मौसम के इस बदलाव से आम लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली है। खासकर सुबह के समय हुई हल्की बारिश ने वातावरण को ठंडा कर दिया है। वहीं किसान वर्ग भी इस बारिश से खुश है क्योंकि इससे खेतों में नमी बढ़ेगी और आगामी खेती कार्यों में सहायता मिलेगी। मौसम विभाग ने नागरिकों को सलाह दी है कि वे मौसम की ताजा जानकारी पर ध्यान दें, बिजली गिरने के समय पेड़ों के नीचे खड़े न हों और खेतों या खुले स्थानों से दूर रहें। मोबाइल का इस्तेमाल भी बिजली गिरने के समय सावधानी से करें।
अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम
अनुमान है कि अगले दो से तीन दिनों तक प्रदेश में इसी तरह का मौसम बना रह सकता है। हल्की से मध्यम बारिश, तेज हवाएं और गरज-चमक के साथ मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। तापमान में और गिरावट आ सकती है।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं |