बिलासपुर: 18 मई 2025
बिलासपुर के तारबाहर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां रेलवे के एक रिटायर्ड कर्मचारी की लाश उसके बंद कमरे में मिली है। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और स्थानीय लोगों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार, मृतक किराए के मकान में अकेले रह रहा था। जब कई घंटों तक उसके कमरे से कोई हलचल नहीं हुई, तो पड़ोसियों ने शक होने पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर जब कमरे के भीतर प्रवेश किया, तो रिटायर्ड कर्मचारी की लाश बिस्तर पर पड़ी मिली।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार, मृतक की पहचान कर परिजनों को सूचित कर दिया गया है और उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
फिलहाल, मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकेगा। क्षेत्रवासियों और जानने वालों से पूछताछ कर मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं |