हेमचंद यादव विश्वविद्यालय परिसर में छात्र सुविधा केंद्र पर बढ़ी फीस का मामला विवादों में, दुकान हुई बंद…

दुर्ग: 18 मई 2025

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग परिसर में संचालित छात्र सुविधा केंद्र पर विद्यार्थियों से अधिक शुल्क वसूलने का मामला सामने आया है। मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए केंद्र को बंद करा दिया।

जानकारी के अनुसार, विश्वविद्यालय के बाहर पहले से दर्जनभर से अधिक फॉर्म भरने और फोटोकॉपी की दुकानें संचालित हैं, बावजूद इसके परिसर के अंदर पिछले एक साल से छात्र सुविधा केंद्र चल रहा था, जहां बाहर की तुलना में अधिक दरों पर सेवाएं दी जा रही थीं। आप नेता जसप्रीत सिंह ने इसको लेकर दुर्ग विश्वविद्यालय और कलेक्टोरेट में आरटीआई दाखिल की थी। दोनों संस्थाओं की ओर से अलग-अलग और असंतोषजनक जवाब मिले। कलेक्टोरेट ने जानकारी से इनकार किया, जबकि विश्वविद्यालय ने केवल एक प्रेस विज्ञप्ति साझा की। जसप्रीत सिंह ने आरोप लगाया कि यह दुकान बिना निविदा प्रक्रिया के एलएसपीएल संस्था को आवंटित की गई और अधिकारियों द्वारा प्रतिमाह एक लाख रुपये किराए की बंदरबांट की जा रही थी।

इस पर विश्वविद्यालय के सहायक कुल सचिव दिग्विजय सिंह ने सफाई दी कि सुविधा केंद्र छात्र हित में खोला गया था। शिकायतों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्वीकार किया कि दुकान के लिए कोई निविदा प्रक्रिया नहीं अपनाई गई थी।

ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *