दंतेवाड़ा: 18 मई 2025
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण थाना क्षेत्र अंतर्गत मारजुम गांव में जादू-टोने के शक में एक बुजुर्ग की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई। घटना 14 मई की रात की है, जब बुजुर्ग हिड़मा पोड़ियामी अपने घर के आंगन में सो रहे थे। उसी दौरान गांव के ही गुड्डी मुचाकी और नंदू मुचाकी ने उन पर कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।
बुजुर्ग के बेटे बोड्डा पोड़ियामी ने 15 मई को कटेकल्याण थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। उसने बताया कि आरोपी पहले भी उसके पिता से जादू-टोने को लेकर झगड़ा करते थे। वारदात के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें गांव से ही गिरफ्तार कर लिया।
शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं |