मुंगेली जिले को मिली नई सौगात, मुख्यमंत्री ने किया परिवहन कार्यालय भवन का लोकार्पण…

बछेरा (मुंगेली), 19 मई 2025
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज मुंगेली जिले के पथरिया विकासखंड के ग्राम बछेरा में नवनिर्मित जिला परिवहन कार्यालय भवन का लोकार्पण किया। इस भवन का निर्माण 1 करोड़ 72 लाख रुपये की लागत से किया गया है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि लंबे समय से जिले में स्थायी परिवहन कार्यालय भवन की कमी के कारण आम नागरिकों को लाइसेंस, वाहन पंजीयन और अन्य परिवहन सेवाओं के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। अब यह नई सुविधा स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध होगी, जिससे नागरिकों को काफी राहत मिलेगी।

जनसुविधाओं को मिली मजबूतीमुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रतीक स्वरूप पांच आवेदकों को लर्निंग लाइसेंस प्रदान किए, जिससे उनके चेहरे पर प्रसन्नता साफ झलक रही थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता जनता को समयबद्ध, सरल और सुलभ सेवाएं प्रदान करना है। नया परिवहन कार्यालय भवन इन सभी उद्देश्यों की पूर्ति करेगा। यहाँ वाहन पंजीयन, ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस प्रमाण पत्र सहित सभी आवश्यक सेवाएं एक ही परिसर में उपलब्ध होंगी।

यह भी पढ़ें :राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट 2025 जल्द होगा घोषित, टॉपर्स लिस्ट भी आएगी सामने…

सुविधासंपन्न भवन, आधुनिक व्यवस्थानए परिवहन कार्यालय का निर्माण छह एकड़ भूमि पर किया गया है, जिसमें एक एकड़ क्षेत्र में कार्यालय भवन और शेष पाँच एकड़ भूमि ड्राइविंग टेस्ट तथा फिटनेस टेस्टिंग सेंटर के लिए आरक्षित रखी गई है। इस भवन में 18 कक्ष, 6 हॉल, अटैच लेट-बाथ और सामान्य शौचालय जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। कार्यालय को अत्याधुनिक तकनीक और सुविधा से सुसज्जित किया गया है, जिससे विभागीय कार्यों की दक्षता में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

गौरतलब है कि वर्ष 2021-22 से अब तक जिले में कुल 11,721 ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जा चुके हैं, वहीं 49,000 से अधिक वाहनों का पंजीयन भी किया जा चुका है। यह आंकड़े दर्शाते हैं कि जिले में परिवहन सेवाओं की मांग लगातार बढ़ रही है। ऐसे में यह नया परिवहन कार्यालय नागरिकों की जरूरतों को बेहतर तरीके से पूरा करने में सक्षम होगा।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि हमारी सरकार का निरंतर प्रयास है कि प्रदेश में विकास को गति देने के साथ-साथ प्रशासनिक दक्षता और सेवा-सुलभता को भी बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे आधुनिक कार्यालय भवन न केवल नागरिकों के लिए सुविधाजनक हैं, बल्कि शासन की कार्यप्रणाली को भी प्रभावी बनाते हैं।

लोकार्पण समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू, उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव, विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले, श्री धरमलाल कौशिक, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध सिंह, सचिव श्री पी. दयानंद सहित अन्य जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक भी मौजूद रहे और इस सुविधा को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की।

ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *