रायपुर : 19 मई 2025
जिले की शिक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत और गुणवत्तापूर्ण बनाने के उद्देश्य से आज कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने जे.आर. दानी कन्या विद्यालय में जिले के समस्त शाला प्राचार्यों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली। इस दौरान उन्होंने शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए और सभी को जिम्मेदारी से कार्य करने की हिदायत दी।कलेक्टर डॉ. सिंह ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए एक ठोस कार्ययोजना बनाई जाए। सभी प्राचार्य टीमवर्क के साथ कार्य करें और जवाबदेही के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिक्षक को अपनी भूमिका स्पष्ट रूप से समझनी चाहिए और परिणामोन्मुखी कार्य प्रणाली अपनानी चाहिए।
बैठक में कलेक्टर ने शिक्षकों की नियमित उपस्थिति पर जोर देते हुए निर्देश दिया कि सभी शिक्षक समय पर विद्यालय में उपस्थित रहें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सभी विद्यालयों में वार्षिक टाइम-टेबल तैयार किया जाए और उसके अनुसार सिलेबस को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए।
कलेक्टर डॉ. सिंह ने निर्देशित किया कि अब विद्यालय प्राचार्य स्वयं विद्यार्थियों की कॉपियाँ चेक करेंगे और जहां सुधार की आवश्यकता होगी, वहां सुझाव देकर आवश्यक बदलाव भी करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि छात्रों के शैक्षणिक प्रदर्शन में सुधार लाने के लिए शिक्षकों को प्रेरित किया जाए ताकि रायपुर जिले का शैक्षणिक परिणाम राज्य स्तर पर उदाहरण बन सके।
बैठक के दौरान डॉ. सिंह ने उपस्थित शिक्षकों और प्राचार्यों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं भी सुनीं और समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि सकारात्मक परिणाम लाने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहित किया जाएगा।
इस अवसर पर संयुक्त संचालक राकेश पांडेय, जिला शिक्षा अधिकारी विजय खंडेलवाल सहित जिले के समस्त शाला प्राचार्य एवं शिक्षक उपस्थित रहे।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं |