रायपुर, 19 मई 2025
राज्यपाल श्री रमेन डेका ने बिलासपुर, कोरिया और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिलों के 30 टी.बी. मरीजों की मदद के लिए निःक्षय मित्र बनते हुए 1.80 लाख रुपये की सहायता राशि स्वेच्छानुदान मद से प्रदान की है। इस राशि से मरीजों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जाएगा।बिलासपुर के 10 मरीजों को एक वर्ष के लिए 60 हजार, जबकि कोरिया और सारंगढ़-बिलाईगढ़ के 10-10 मरीजों को प्रति माह 500 रुपये के हिसाब से 60-60 हजार रुपये की सहायता दी गई है।
यह भी पढ़ें :रायपुर में शिक्षा व्यवस्था सुधारने कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक, दिए महत्वपूर्ण निर्देश…
यह पहल प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान के तहत की गई है। राज्यपाल ने टी.बी. उन्मूलन में जनभागीदारी को महत्वपूर्ण बताया और आमजन से सहयोग की अपील की।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं