बेमेतरा: 19 मई 2025
बेमेतरा स्थित एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल में आज छत्तीसगढ़ स्टेट मिनी सब-जूनियर चेस चैंपियनशिप 2025 का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में पंडरिया विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती भावना बोहरा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ शासन, ऑल इंडिया चेस फेडरेशन, छत्तीसगढ़ स्टेट चेस एसोसिएशन एवं एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल, बेमेतरा के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
मुख्य अतिथि श्रीमती भावना बोहरा ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों के मानसिक विकास के साथ-साथ खेलों में रुचि को भी बढ़ावा देती हैं। उन्होंने एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल और आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं।
कार्यक्रम में बेमेतरा विधायक श्री दीपेश साहू, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, चेस एसोसिएशन के पदाधिकारीगण और क्षेत्र के अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों, अभिभावकों और दर्शकों के बीच उत्साह और ऊर्जा का माहौल देखने को मिला।
प्रतियोगिता का समापन सफलतापूर्वक हुआ और प्रतिभागियों ने अपने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन कर आयोजन को यादगार बना दिया। आयोजकों ने भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों को और बेहतर रूप में आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं |