दुर्ग: 20 मई 2025
छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहर दुर्ग में सोमवार को दिनदहाड़े 18 लाख रुपये की बड़ी चोरी की घटना सामने आई। पीड़ित ओमप्रकाश टंडन, जो एक निजी कंपनी में कलेक्शन एजेंट हैं, बैंक में पैसे जमा करने के बाद दूसरी शाखा की ओर रवाना हुए थे। रास्ते में गंजपारा स्थित लक्ष्मी ट्रेडर्स दुकान के सामने स्कूटी पार्क कर जैसे ही अंदर गए, अज्ञात चोर ने स्कूटी की डिक्की से रकम पार कर दी।
यह भी पढ़ें;बंद कार बनी चार बच्चों के मौत का कारण…
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। दुर्ग सीएसपी चिराग जैन के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और शहर की सीमाओं पर नाकेबंदी कर दी गई है। सभी थानों को अलर्ट पर रखा गया है। इस वारदात ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस के लिए यह एक बड़ी चुनौती बन गई है।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं