राजधानी में साइबर ठगी का बड़ा मामला,कपड़ा कारोबारी से 2.66 करोड़ रुपये की ऑनलाइन ठगी…

रायपुर : 20 मई 2025

राजधानी में एक चौंकाने वाला साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें गुढ़ियारी क्षेत्र के एक कपड़ा कारोबारी से शेयर ट्रेडिंग और निवेश में भारी मुनाफा दिलाने का झांसा देकर करीब 2 करोड़ 66 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी की गई। कारोबारी ने गूगल पर एक फर्जी वेबसाइट के विज्ञापन पर भरोसा किया और धीरे-धीरे बड़ी रकम ठगों के बताए बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी। पीड़ित कारोबारी हेमंत कुमार जैन (43 वर्ष), निवासी महेश कॉलोनी, गुढ़ियारी के रहने वाले है | उन्होंने बताया कि 25 फरवरी 2025 को उन्होंने गूगल पर “बीएन राठी सिक्योरिटीज” नामक एक कंपनी का विज्ञापन देखा। विज्ञापन में निवेश पर दोगुना-तिगुना मुनाफे का दावा किया गया था। जैसे ही उन्होंने वेबसाइट पर क्लिक किया, उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया, जहां विभिन्न नंबरों से खुद को कंपनी का प्रतिनिधि बताने वाले लोगों ने उन्हें निवेश के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़े : रेलवे क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को मिली ऐतिहासिक सौगात, सांसद बृजमोहन अग्रवाल के प्रयास लाए रंग…

हेमंत जैन ने बताया कि 12 मार्च से 30 अप्रैल 2025 के बीच उन्होंने अलग-अलग किश्तों में कुल 2.66 करोड़ रुपये ठगों के बताए गए विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए। इस दौरान कंपनी की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर उनके नाम से एक आईडी बनाई गई, जिसमें निवेश पर मुनाफा दिखाया जाता रहा। ठगों ने भरोसा जीतने के लिए समय-समय पर फर्जी लाभ भी दिखाए और बार-बार निवेश करने को प्रेरित करते रहे। हालात तब बदले जब कंपनी के कथित प्रतिनिधियों ने फोन उठाना बंद कर दिया। कुछ दिनों बाद एक नया व्यक्ति यह कहकर सामने आया कि पहले वाला प्रतिनिधि बीमार होकर अस्पताल में भर्ती है और अब वह उनके निवेश की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा। इस व्यक्ति ने हेमंत जैन को 12.5 लाख रुपये और निवेश करने पर पांच करोड़ रुपये रिटर्न देने का लालच दिया। इस पर कारोबारी को शक हुआ और उन्होंने मामले की जांच के लिए हैदराबाद स्थित कंपनी के कथित दफ्तर का दौरा किया। वहां जाकर उन्हें पता चला कि यह सब एक सुनियोजित ठगी का हिस्सा था और कई अन्य लोग भी इसी तरह ठगे जा चुके हैं।

ठगी का अहसास होते ही हेमंत जैन ने गुढ़ियारी थाना और साइबर क्राइम थाना में शिकायत दर्ज कराई। गुढ़ियारी थाना प्रभारी के.के. कुशवाहा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और साइबर ठगी की धाराओं के तहत जांच की जा रही है। जांच के दौरान सामने आए बैंक खातों में से लगभग 12 लाख रुपये होल्ड कराए गए हैं। फिलहाल साइबर पुलिस ठगों की पहचान और तकनीकी जांच के माध्यम से उनके नेटवर्क तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

सावधानी की अपील:
पुलिस प्रशासन और साइबर सेल ने नागरिकों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया, गूगल विज्ञापन या अज्ञात वेबसाइटों पर दिखने वाले निवेश प्रस्तावों से सावधान रहें। किसी भी प्रकार के वित्तीय लेन-देन से पहले कंपनी की प्रमाणिकता की जांच अवश्य करें।

ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *