बिलासपुर: 21 मई 2025
गर्मियों की छुट्टियों में जहां लोग घूमने-फिरने की तैयारी में हैं, वहीं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) की ओर से आई खबर यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बन सकती है। रेलवे ने मरम्मत और अधोसंरचना सुधार कार्यों के चलते कई पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है।रेलवे ने जानकारी दी है कि निपनिया यार्ड (ईस्ट एंड) पर गर्डर डी-लॉन्चिंग और गामहारीया-सीनी सेक्शन में पटरियों की मरम्मत के चलते यह निर्णय लिया गया है।
यह भी पढ़ें :मुंबई में कोविड की हल्की वापसी, स्वास्थ्य विभाग ने की सतर्क रहने की अपील…
रद्द की गई ट्रेनें – तिथि अनुसार
21 मई 2025
- 58201 बिलासपुर–रायपुर पैसेंजर
- 58207 रायपुर–जूनागढ़ रोड पैसेंजर
- 18109 टाटानगर–इतवारी एक्सप्रेस
- 18113 टाटानगर–बिलासपुर एक्सप्रेस
- 22 मई 2025
- 58208 जूनागढ़ रोड–रायपुर पैसेंजर
- 58204 रायपुर–कोरबा पैसेंजर
- 18114 बिलासपुर–टाटानगर एक्सप्रेस
अन्य तिथियाँ (18109/18110 टाटानगर–इतवारी एक्सप्रेस):
24, 28, 31 मई और 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25, 28 जून 2025
अन्य तिथियाँ (18113/18114 एक्सप्रेस):
- 18113 रद्द: 04, 11, 18, 25 जून
- 18114 रद्द: 05, 12, 19, 26 जून
कुछ ट्रेनों के मार्ग भी अस्थायी रूप से बदले गए हैं। इसकी विस्तृत जानकारी रेलवे की वेबसाइट, नजदीकी स्टेशन या हेल्पलाइन नंबर 139 से प्राप्त की जा सकती है।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं |