रायपुर,21 मई 2025
राजधानी रायपुर में ठगों ने दो अलग-अलग मामलों में झांसा देकर करीब 50 लाख रुपये की ठगी कर ली। एक मामले में अधिक मुनाफा दिलाने का लालच दिया गया, जबकि दूसरे मामले में नामी कंपनी की डीलरशिप देने का वादा कर रुपये ऐंठ लिए गए। दोनों पीड़ितों ने ठगी का अहसास होने पर थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहला मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है, जहां जैनम प्लेनेट सोसायटी निवासी राहुल कुमार रोहित (31) को 3 अप्रैल की आधी रात एक अज्ञात नंबर (7357468406) से कॉल आया। कॉलर ने खुद को प्लस 500 ग्लोबल पीएस ट्रेडिंग कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए ऑनलाइन ट्रेडिंग में अधिक मुनाफा कमाने का झांसा दिया। भरोसा दिलाने के लिए निवेश से जुड़े कई फर्जी दस्तावेज और लिंक भी भेजे गए। राहुल लालच में आकर 14 मई तक चरणबद्ध तरीके से ऑनलाइन माध्यम से ठग के खाते में कुल 48 लाख रुपये ट्रांसफर कर चुका था। जब तय समय पर कोई लाभ नहीं मिला और कॉलर भी संपर्क से बाहर हो गया, तब उसे ठगी का अहसास हुआ। राहुल ने तुरंत आमानाका थाने में शिकायत दर्ज कराई।
दूसरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। महादेव घाट रोड रायपुरा निवासी जयप्रकाश पटेल (48) को 18 फरवरी को एक अज्ञात नंबर (9896429387) से कॉल आया। कॉलर ने स्वयं को अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी से जुड़ा बताया और जयप्रकाश को कंपनी की डीलरशिप दिलाने का ऑफर दिया। सिक्योरिटी मनी के नाम पर ठग ने उससे 2.94 लाख रुपये अपने बताए खाते में जमा करवा लिए। डीलरशिप के नाम पर जयप्रकाश तीन महीने से इधर-उधर भटकता रहा, लेकिन जब न तो कोई कागजात मिले और न ही कोई जवाब, तब उसने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।दोनों मामलों में संबंधित थानों ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मोबाइल नंबरों की जांच कर रही है और ठगों की पहचान में जुट गई है।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं |