रायपुर : 21 मई 2025
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। छत्तीसगढ़ पुलिस की डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) यूनिट ने कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और अनेक चुनौतियों के बावजूद निर्णायक कार्रवाई करते हुए अब तक 27 नक्सलियों को मार गिराया है। इन मारे गए नक्सलियों में कई वांछित और कुख्यात नक्सली नेता भी शामिल हैं।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह द्वारा मार्च 2026 तक देश और प्रदेश से नक्सलवाद के समूल नाश के संकल्प को सुरक्षाबल के जवान निरंतर मजबूत कर रहे हैं। यह अभियान पूरी प्रतिबद्धता और दृढ़ संकल्प के साथ चलाया जा रहा है और जवान लगातार सफलता की ओर बढ़ रहे हैं।
यह भी पढ़े : https://मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हरगवां में लगाई चौपाल, शासकीय योजनाओं का लिया फीडबैक…
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस अभियान में वामपंथी उग्रवाद से जुड़े बड़े चेहरों का खात्मा हुआ है। मारे गए नक्सलियों में नक्सल संगठन के कुख्यात लीडर नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू के मारे जाने की भी पुष्टि हुई है, जो सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी कामयाबी है।
हालांकि ऑपरेशन के दौरान डीआरजी का एक जवान वीरगति को प्राप्त हुआ और कुछ अन्य जवान घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री ने वीरगति को प्राप्त जवान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, “मैं उस वीर जवान की वीरता को नमन करता हूँ। घायल जवानों के त्वरित इलाज के निर्देश दिए गए हैं। ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि शहीद जवान की आत्मा को शांति मिले और घायल जवान जल्द स्वस्थ हों।”
राज्य सरकार ने संकेत दिए हैं कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक नक्सलवाद का पूरी तरह सफाया नहीं हो जाता। सुरक्षाबलों की इस बहादुरी और समर्पण की चारों ओर सराहना की जा रही है।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं |