मुंबई: 21 मई 2025
महाराष्ट्र में एक बार फिर कोविड-19 के मामूली मामले सामने आए हैं। 20 मई को जारी रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई में 101 सक्रिय मरीज हैं। राज्य में कुल 106 मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें से अधिकतर हल्के लक्षणों वाले हैं।स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जनवरी से अब तक 6066 टेस्ट हुए, जिनमें से 106 पॉजिटिव पाए गए। 52 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, 16 अस्पतालों में भर्ती हैं। अब तक दो मौतें हुई हैं, दोनों गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीज थे।
यह भी पढ़ें :राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर देशभर में दी गई श्रद्धांजलि…
आईएलआई और एसएआरआई के तहत निगरानी जारी है। जीनोम सीक्वेंसिंग पुणे की लैबों में हो रही है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि घबराएं नहीं, लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं।सावधानी, समय पर जांच और इलाज से कोविड पर काबू पाया जा सकता है।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं |