रायपुर : 21 मई 2025
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल आज दिल्ली दौरे पर हैं। वे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बुलावे पर दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं। दौरे के दौरान वे दिल्ली में भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होंगे, साथ ही राहुल गांधी के साथ अहम राजनीतिक बैठक भी करेंगे। दिल्ली रवाना होने से पहले मीडिया से चर्चा करते हुए भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने खासतौर पर झीरम घाटी हत्याकांड और नक्सली सीजफायर के मुद्दे पर सरकार की नीयत और नीति पर सवाल खड़े किए। पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने कहा, “आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी का शहादत दिवस है। देश के लिए उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। हम सब उन्हें नमन करने दिल्ली जा रहे हैं। साथ ही राहुल गांधी जी से बैठक भी प्रस्तावित है।”
झीरम हत्याकांड पर फिर उठे सवाल
झीरम घाटी हत्याकांड की जांच को लेकर भूपेश बघेल ने मौजूदा राज्य सरकार की भूमिका पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने इस गंभीर मामले की जांच के लिए विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया था। मामले की सुनवाई NIA की विशेष अदालत में हुई, लेकिन हाईकोर्ट ने उस पर रोक लगा दी थी। बाद में सुप्रीम कोर्ट से जांच की अनुमति मिल गई, फिर भी वर्तमान सरकार अब तक कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है? बघेल ने पूछा, जब सुप्रीम कोर्ट ने अनुमति दे दी है, तो सरकार अब झीरम हत्याकांड की जांच आगे क्यों नहीं बढ़ा रही है SIT का पुनर्गठन क्यों नहीं किया गया? उन्होंने आरोप लगाया कि जिन नक्सली नेताओं गणपति समेत अन्य से बयान लेने की बात NIA कोर्ट ने कही थी, अब तक उनसे पूछताछ नहीं की गई है।
यह भी पढ़े : मालगाड़ी के दो रैक पटरी से उतरे, रायपुर रेलवे स्टेशन पर रेल यातायात प्रभावित…
सीजफायर और भाजपा मंत्री पर साधा निशाना
पूर्व मुख्यमंत्री ने नक्सल सीजफायर के मुद्दे पर भी भाजपा सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि सीजफायर जैसे गंभीर मुद्दे पर भाजपा के मंत्री ‘आउट ऑफ कंट्रोल’ हो गए हैं और लगातार भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं। भूपेश बघेल ने कहा कि इस तरह की गैरजिम्मेदाराना बयानबाजी राज्य की सुरक्षा व्यवस्था के लिए खतरनाक है। उन्होंने कहा कि सीजफायर जैसे मामलों में गंभीरता से सोचने और राज्य हित में निर्णय लेने की जरूरत है, न कि राजनीति करने की।
राजनीतिक हलचलों के बीच बढ़ा दौरे का महत्व
भूपेश बघेल का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी की रणनीति को लेकर कई तरह की चर्चाएं तेज हैं। राहुल गांधी से उनकी बैठक को आगामी राजनीतिक दिशा से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं |